पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने 5 साल तक डेटिंग के बाद बिजनेसमैन सलीम करीम से दूसरी शादी की है.
ऑफिशिअल इंस्टाग्राम पर माहिरा ने शादी की फोटोज शेयर की हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.
Credit: Instagram
माहिरा खान शादी की ड्रेस में बिल्कुल परियों की तरह दिख रही थीं. उन्होंने ब्राइडल लुक के लिए आइवरी कलर का ब्राइडल लहंगा चुना था.
Credit: Instagram
खूबसूरत फ्लेयर्ड लहंगा और घूंघट ने माहिरा के लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था.
Credit: Instagram
माहिरा के ब्राइडल लुक को फेमस डिजाइनर फराज मनन ने डिजाइन किया था जिस पर काफी अच्छी कढ़ाई हो रखी थी.
Credit: Instagram
माहिरा ने लहंगे को फुल स्लीव्स डीप नेक चोली के साथ कैरी किया था जिसमें सेक्विंस और स्टोनवर्क था. साथ में काफी बारीक कढ़ाई भी की गई थी.
Credit: Instagram
माहिरा ने 2 दुपट्टे कैरी किए थे. लहंगे के मैचिंग के दुपट्टे को सिर पर रखा हुआ था और नेट वाले दुपट्टे को ऊपर से डाला हुआ था जिसकी लंबी ट्रेन पीछे जमीन तक फैली हुई थी.
Credit: Instagram
माहिरा ने ड्रेस के साथ हीरे का नेकपीस, मैचिंग के झुमके और एक मांग टीका कैरी किया था. उनकी सगाई की अंगूठी भी बेहद प्यारी लग रही थी.
Credit: Instagram
माहिरा ने आइलाइनर, मस्कारा, ब्लश, लिपस्टिक से अपना सिंपल लुक चुना था.
Credit: Instagram
माहिरा के हसबैंड सलीम ने ब्लैक शेरवानी के साथ मैचिंग की मोजड़ी और लाइट ब्लू पगड़ी कैरी की थी.
Credit: Instagram