12 Oct 2024
By: Aajtak.in
फिल्म 'सनम तेरी कसम' से भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के हुस्न के चर्चे होते रहते हैं.
Credit: Instagram/@mawrellous
यूं तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हर आउटफिट में कमाल लगती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी. इसमें वह हुस्न की मल्लिका लग रही थीं.
Credit: Instagram/@mawrellous
मावरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन फॉलोअर पूरे होने का जश्न मनाया. इसके लिए एक्ट्रेस ने वाइट फर वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram/@mawrellous
मावरा की ऑफ-शोल्डर वाइट ड्रेस पर फर लगे थे. इतना ही नहीं इस पर सीक्वेंस का काम भी हुआ था.
Credit: Instagram/@mawrellous
ड्रेस की फुल स्लीव्स मावरा के इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम कर रही थी.
Credit: Instagram/@mawrellous
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपने लुक को खुले बालों और ग्लॉसी मेकअप के साथ पूरा किया.
Credit: Instagram/@mawrellous
उनका शाइनी आई और फेस मेकअप उनकी ड्रेस को कॉम्पलीमेंट करने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram/@mawrellous
मावरा का यह खूबसूरत रूप देखकर पाकिस्तान से लेकर भारत में फैले उनके फैंस भी उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं.
Credit: Instagram/@mawrellous
एक्ट्रेस के फैंस उन्हें 'पाकिस्तान की सिंड्रेला' बुला रहे हैं.
Credit: Instagram/@mawrellous