'आलू की बोरी लग रही हो', मिस यूनिवर्स के बिकिनी राउंड में पाकिस्तानी मॉडल की ड्रेस का उड़ा मजाक

Credit: Instagram

मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में दुनिया भर की मॉडल्स पहुंची हैं. इस बार पाकिस्तानी मॉडल भी मिस यूनिवर्स में पहुंची. पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मॉडल ने सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

पाकिस्तानी मॉडल

Credit: Instagram

मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में मिस पाकिस्तान मॉडल ने सालों से चले आ रहे मापदंडों और परंपराओं को तोड़ा है.

मापदडों को तोड़ा

Credit: Instagram

मापदंड तोड़ने वाली मॉडल का नाम एरिका रॉबिन है जो 24 साल की हैं और कराची की रहने वाली हैं. एरिका ने स्विमसूट राउंड के दौरान, एरिका काफ्तान पहनकर स्टेज पर पहुंच गई थीं.

Credit: Instagram

एरिका ने जो ड्रेस पहनी थी वह फेमस डिजाइनर रुबिन सिंगर और मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से पहनी थी. खादी-डिजाइन की हुई ड्रेस को "पहचान" दिया गया, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद 'आइडेंटिटी' है.

Credit: Instagram

एरिका ने जो सूट पहना था वह लाइट गुलाबी कलर के कपड़े से तैयार किया गया था.  काफ्तान स्टाइल ड्रेस के साइड में सिल्हूट बने हुए थे और नेक पर डार्क पिंक कलर का शिमरी मटेरियल लगा हुआ था.

Credit: Instagram

कानों में राउंड हूप्स ईयररिंग्स पहने थे और पैरों में सिल्वर सैंडिल कैरी किए थे. डार्क लिपस्टिक के साथ उन्होंने बालों में टाइट बन बनाया हुआ था.

Credit: Instagram

एरिका की इस ड्रेस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग ड्रेस पर मिले-जुले कॉमेंट कर रहे हैं.

Credit: Instagram

एरिका की इस ड्रेस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने फोटो पर कॉमेंट करके कहा, 'यह कुछ साबित करने का मौका नहीं है. फैशन कॉम्पिटिशन का एक राउंड था जिसमें वही पहनना था जो ड्रेस कोड है. आप कुछ भी नहीं पहन सकते. क्या यह कॉम्पिटिशन सही है? या फिर औपचारिकता है.'

Credit: Instagram

अन्य यूजर ने लिखा, 'ये स्विमसूट राउंड था और इसमें लड़कियां अपनी बॉडी, स्किन टोन को लेकर अपना आत्मविश्वास दिखाती हैं. जज इसे कैसे नंबर देंगे. शायद ये मुस्लिम देशों से अटेंशन पाने के लिए ऐसा कर रही हैं.'

Credit: Instagram

एक यूजर ने पूछा, 'यह एक मुस्लिम लड़की भी नहीं है. तो फिर वह केवल पाकिस्तानी होने के कारण सारा ध्यान क्यों आकर्षित करने की कोशिश कर रही है?'

Credit: Instagram