प्रियंका-निक के सामने खड़ी मेहमान की हुई बेइज्जती? लोगों ने जताई हमदर्दी, Video वायरल

22 July 2024

Bu: Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अंबानी परिवार देशी-विदेशी सभी मेहमानों की खातिरदारी करता नजर आ रहा है. 

Credit: instagram

इन सबके बीच पिछले दिनों एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें पैप्स जोर-जोर से चिल्लाकर एक विदेशी मेहमान को रेड कार्पेट से हटने के लिए कह रहे थे. 

Credit: instagram

पैप्स दूर खड़े प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को कवर करना चाहते थे और विदेशी मेहमान उनके सामने खड़ी हुई थी.  ऐसे में उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. 

Credit: instagram

सिल्वर लहंगा सेट पहने वह विदेशी महिला मोना कट्टन की स्टाइलिस्ट और हुडा ब्यूटी की सह-संस्थापक माहा थी. 

Credit: instagram

पैप्स का यह बर्ताव देख सभी सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क रहे थे कि वे लोग स्टार्स को कवर करने के चक्कर में किसी का भी अपमान करते हैं. 

Credit: instagram

हालांकि, अब माहा ने एक टिकटॉक वीडियो बनाकर उस पल की सच्चाई सबके सामने रखी.

Credit: instagram

माहा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि,' लोगों को लगता है कि मैं रोते हुए घर गई और मेरी भावनाएं आहत हो गईं, लेकिन मैं बस सभी से कहना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं.'

Credit: instagram

उनके अनुसार, जब तक उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो नहीं देखा था तब तक उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं हुआ था. 

Credit: instagram

माहा को इस दौरान ग्रे कलर का शिमरी लहंगा पहने देखा गया. उन्होंने ग्रे स्कर्ट को विदआउट स्लीव्स डीप वी नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. 

Credit: instagram

इसके सात उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया था, जो उन्हें नेकलेस वाला लुक दे रहा था. बालों में मेसी बन और कानों में सिल्वर ईयरिंग्स कैरी कर महा ने अपने लुक को कंप्लीट किया. 

Credit: instagram