By: Aajtak.in

परिणीति से अनुष्का तक...अपनी सगाई में बेहद खूबसूरत लगीं ये हीरोइनें, जानें कौन रहा सबसे आगे 

हर कोई अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी में अलग दिखना चाहता है और इसके लिए वह ड्रेस और एसेसरीज पर काफी ध्यान देता है.

यादगार लम्हे

(Credit: Instagram)

बॉलीवुड हीरोइनों ने भी अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी में बेहद शानदार ड्रेसें पहनीं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लगीं.

ग्लैमर में रहती हैं आगे

(Credit: Instagram)

बॉलीवुड हीरोइनों ने अपनी सगाई में कौन सी ड्रेसेज पहनीं और उनका लुक कैसा रहा? देखिए...

(Credit: Instagram)

परिणीति की बात करें तो उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. उनका सिंपल और एलिगेंट कुर्ता सेट भी सभी को पसंद आया आया, जिसमें ज्वेल नेक, टोन-ऑन-टोन एम्ब्रॉएडरी और पर्ल एम्बेलिशमेंट्स लगे थे.

(Credit: Instagram)

परिणीति चोपड़ा

परिणीति की सिंपल डायमंड जूलरी पर भी सबका ध्यान गया क्योंकि उनसे उन्हें ब्राइडल ग्लुक भी मिला था. बेजवेल्ड मांग टीका, पोल्की झुमके, सफेद मोतियों और चांदी के डाबका वर्क के पैटर्न वाली जूतियां भी पहनी थीं.

(Credit: Instagram)

अनुष्का ने अपनी शादी में सब्यसाची की मरून मखमली साड़ी पहनी थी, जिसमें हाथ की कढ़ाई और छोटे मोतियों का बारीक काम किया गया था. 

(Credit: Instagram)

अनुष्का शर्मा

सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी कलेक्शन के स्टड्स, हीरे की जूलरी और मोती के चोकर से लुक को पूरा किया था. न्यूड मेकअप और माइक्रोडॉट बिंदी ने उनके लुक को बढ़ाया था.

(Credit: Instagram)

शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी सगाई में मनीष मल्होत्रा की गुलाबी शिफॉन साड़ी पहनी थी. सॉफ्ट और बेबी पिंक ड्रेप साड़ी में शिल्पा ने अपना एथनिक लुक दिखाया था.

(Credit: Instagram)

शिल्पा शेट्टी

रिच मरून बॉर्डर और कॉन्ट्रास्ट गोल्डन ब्लाउज ने लुक को पूरा किया था. साथ ही उन्होने माणिक और हीरे की भारी जूलरी पहनी थी. 

(Credit: Instagram)

दीया मिर्जा सगाई में लीक से हटकर ड्रेस के कलर के साथ एक्सपेरिमेंट किया था और डिजाइनर अनीता डोंगरे का हैवी पर्पल लहंगा पहना था. 

(Credit: Instagram)

दीया मिर्जा

दुपट्टे और शाही नेकपीस के साथ डिजाइनर ड्रेस ने उन्हें अलग हटकर लुक दिया था. जूलरी और मेकअप ने उनके ग्लैमर को उभारा था. 

(Credit: Instagram)

ईशा देओल ने अपनी सगाई में ऑलिव ग्रीन ब्लाउज के साथ पिंक और ग्रीन कलर की टू-टोन साड़ी पहनी थी. 

(Credit: Instagram)

ईशा देओल

साड़ी की ड्रेप पर चौड़ी बॉर्डर, मिनिमल जूलरी और मांग टीका ने उनके लुक को बढ़ाया था. 

(Credit: Instagram)

एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने सगाई में ऑलिव ग्रीन रंग का गाउन पहना था जिसमें वह काफी फैशनेबल लग रही थीं.

(Credit: Instagram)

सागरिका घाटगे