1 FEB 2024
Credit: Instagram
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की उन हीरोइनों में से हैं जिन्होंने नॉन बॉलीवुड पर्सन से शादी की है.
Credit: Instagram
परिणीति चोपड़ा ने पॉलिटिशयन राघव चड्ढा से शादी की है. वह अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट की जाती हैं.
Credit: Instagram
कुछ समय पहले परिणीति एयपोर्ट पर स्पॉट की गईं. उनका सिंपल-सोबर लुक देखने लायक था.
Credit: Instagram
अपने फैशन और स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली परिणीति ने काले रंग की टर्टल-नेक स्वेटशर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने लूज फ्लेयर्ड पैंट के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
परिणीति ने एयरपोर्ट पर नो-मेकअप लुक रखा था. उनके बाल शाइन कर रहे थे जिससे उन्हें अच्छा लुक मिला था.
Credit: Instagram
व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक गॉगल्स ने उनके कैजुअल लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
परिणीति के लुक में देखने लायक जो चीज थी वो थी उनका बैग. परिणीति ने एक कस्टमाइज्ड बैग कैरी किया था.
Credit: Instagram
परिणीति के बैग का कलर बेज था और उस पर 'PCC' लिखा हुआ था. अगर 'PCC' को डिकोड किया जाए तो नाम बनता है 'परिणीति चोपड़ा चड्ढा'.
Credit: Instagram
जब इस बैग के बारे में पता किया तो यह बैग टॉड ब्रांड का Tod's Di Bag in Leather large था.
Credit: Instagram
जब ऑनलाइन इस बैग की कीमत पता की तो इसकी कीमत 3587 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 2.97 लाख रुपये बैठती है.
Credit: Instagram