परिणीति से कियारा तक इन हीरोइनों ने मनाया करवाचौथ, देसी अंदाज में लगीं 'चांद सी अप्सरा'

करवा चौथ एक हिंदू त्योहार है जो पूरे भारत में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. पति की लंबी उम्र के लिए कई बॉलीवुड हीरोइनों ने भी व्रत रखा और इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कीं.

बॉलीवुड का करवाचौथ

Credit: Instagram

फोटोज में हीरोइनों का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

'ट्रेडिशनल लुक दिखा

Credit: Instagram

तो आइए देखते हैं करवाचौथ पर किस एक्ट्रेस ने क्या पहना?

Credit: Instagram

हाल ही में राघव चड्ढा से शादी करने वाली परिणीति चोपड़ा ने अपना पहला करवा चौथ मनाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा "हैप्पी फर्स्ट करवा चौथ माय लव..."

परिणीति चोपड़ा 

Credit: Instagram

परिणीति ने करवाचौथ पर लाल रंग का सूट पहना था जिस पर सिल्वर सेक्विंस से कढ़ाई हो रखी थी. साथ में हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहला करवा चौथ मनाया. उन्होंने गुलाबी रंग का अनारकली सेट पहना हुआ था, जिसे सुनहरे रंग के सेक्विंस से डेकोरेट किया गया था. 

कियारा आडवाणी

Credit: Instagram

कियारा ने अपने लुक को मिनिमम रखा लेकिन साथ में हैवी ईयररिंग्स, सॉफ्ट मेकअप, खुले बाल और बिंदी से अपने लुक को फाइनल टच दिया. 

Credit: Instagram

कटरीना कैफ ने विक्की के साथ अपना दूसरा करवाचौथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की नारंगी रंग की साड़ी चुनी. 

कटरीना कैफ

Credit: Instagram

कटरीना की खूबसूरत साड़ी पर हर तरफ सुनहरे धागों से वर्क हो रखा था. उन्होंने इसे प्लंजिंग नेकलाइन वाले लाल रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया था. हल्के मेकअप के साथ लाल बिंदी और सेंटर पार्टेड खुले बाल ने उनके लुक को पूरा किया था.

Credit: Instagram

शिल्पा शेट्टी ने करवाचौथ पर पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने गोल्डन कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

शिल्पा शेट्टी

Credit: Instagram

हमेशा की तरह इस बार भी शिल्पा शेट्टी अपने करवाचौथ लुक के साथ हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहन काफी प्यारी लग रही थीं.

Credit: Instagram