बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 यानी कल उदयपुर के 'द लीला पैलेस' होटल में हुई.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री-वेडिंग फंक्शंस भी 'द लीला पैलेस' में ही हुए.राघव और परिणीति शादी के हर फंक्शंस में काफी अच्छे लग रहे थे.
Credi: Instagram
अगर ओवरऑल फंक्शंस की बात करें तो परणीति के लुक को हर किसी ने पसंद किया. परिणीति ने एयरपोर्ट से लेकर अपने शादी के फंक्शंस में क्या पहना? यह भी देख लीजिए.
Credi: Instagram
परिणीति चोपड़ा ने शादी से ठीक पहले एयरपोर्ट पर सुर्ख लाल रंग का जंपसूट पहना था और उसके साथ उन्होंने लाइट आलमंड कलर का शॉल कैरी किया था.
Credi: Instagram
डीप नेक लाल जंप सूट के साथ परिणीति ने बालों को खुला रखा था और ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ था.
Credi: Instagram
मेहंदी फंक्शन में परिणीति चोपड़ा ने व्हाइट पैंट के साथ नीले और हरे रंग का टाई & डाई जॉर्जेट प्लीटेड कुर्ता पहना था.
Credi: Instagram
साथ में उन्होंने चौड़े विंटेज नेकपीस और चांदी की चूड़ियों के साथ इसे पेयर किया था. हमेशा की तरह मिनिमल मेकअप के साथ सिंपल पोनीटेल हेयरस्टाइल रखी थी.
Credi: Instagram
संगीत लुक के लिए परिणीति ने सिल्वर थ्री-पीस ड्रेस पहनी थी जिसमें स्कूप नेकलाइन और हैंड कढ़ाई वाला सिल्वर कलर का क्रॉप्ड ब्लाउज शामिल था.
Credi: Instagram
परिणीति ने इसे फ्लेयर्ड पलाजो पैंट के साथ पेयर किया था जिसके चारों ओर वर्टिकल सिल्वर सेक्विन की डिटेलिंग की गई थी. जूलरी में हीरे की स्टड बालियां, पन्ना जड़ा हुआ हैवी चोकर और चूड़ियां शामिल थीं.
Credi: Instagram
परिणीति ने वेडिंग लुक के काफी खूबसूरत गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. लहंगे के साथ दुपट्टा और डिजाइनर चोली कैरी की थी.
Credi: Instagram
लुक कंपलीट करने के लिए पन्ना, मोती और हीरे की हैवी जूलरी पहनी थी. मोती के कड़े और चोकर से उन्हें काफी खूबसूरत लुक मिला था.
Credi: Instagram
परिणीति चोपड़ा की जो शादी की फोटोज सामने आई हैं उन्होंने पेस्टल पिंक साड़ी पहनी हुई थी जो नई दुल्हन पर काफी अच्छी लग रही थी.
Credi: Instagram
परिणीति ने वेडिंग लुक के लिए सिंदूर लगाया हुआ था और गुलाबी चूड़ियां भी पहनी हुई थीं. इसके साथ उन्होंने श्रग स्टाइल का ईथर ऑर्गेंजा केप भी कैरी किया था.
Credi: Instagram
सगाई में दोनों ने पेस्टल कलर ड्रेस सिलेक्ट की थीं. परिणीति की बात करें तो उन्होंने आईवरी कलर का पैंट सूट पहना था जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
Credi: Instagram
हैवी एंब्रायडरी वाली इंगेजमेंट ड्रेस को कंप्लीट करने के लिए परिणीति ने हैवी जूलरी भी कैरी की थी और ग्लॉसी मेकअप किया था.
Credi: Instagram