By: Aajtak.in
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की शादी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में हुई. शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
दोनों की शादी उदयपुर में शाही तरीके से हुई जिसमें खास मेहमानों ने हिस्सा लिया.
शादी में परिणीति की बेस्ट फ्रेंड और भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भी पहुंची थीं.
Credit: Instagram
सानिया ने शादी में काफी सुंदर लहंगा पहना था जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Credit: Instagram
सानिया ने शादी में मृणालिनी राव का पीच रॉ सिल्क तारा ब्लूम कढ़ाई वाला लहंगा सेट पहना था.
Credit: Instagram
जरदोजी की कढ़ाई और सेक्विन जड़े हुए लहंगे को सानिया ने स्लीवलेस जरदोजी कढ़ाई वाले प्लंज नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
साथ में उन्होंने मैचिंग का जरदोजी और रेशम कढ़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया था. ओवरऑल ड्रेस में रेशम और ऑर्गेंजा कपड़े का यूज किया था.
Credit: Instagram
लहंगा सेट के साथ सानिया ने बड़े ईयररिंग्स, डायमंड चोकर हार, कंगन, रिंग पहनी थी. न्यूड मेकअप और लाइट लिपिस्टिक से उन्होंने लुक को कंपलीट किया है.
Credit: Instagram
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस लहंगे की कीमत 4.36 लाख रुपये है.
Credit: Instagram
शादी से पहले एक फंक्शन के लिए सानिया ने ब्लू पेपर डॉल्स ऑर्गेजा प्रिंटेड और डिजाइनर शरारा सेट कैरी किया था. इसे पतली बॉर्डर वाले नेट दुपट्टे के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
ड्रेस के साथ उन्होंने ग्रीन जूलरी कैरी की थी जिसमें चोकर हार और लंबे ईयररिंग्स थे. बालों में बन बनाया हुआ था और लाइट मेकअप के साथ ब्राउन मैट लिपस्टिक लगाई थी.
Credit: Instagram
आयशा राव ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 1.8 लाख रुपये है.
Credit: Instagram