परिणीति ही नहीं इन एक्ट्रेसेस की भी इंगेजमेंट रिंग थी बेशकीमती, लेकिन इस हीरोइन ने दी सबको मात

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की 13 मई को सगाई हो गई. 

PC:Instagram

सगाई का फंक्शन दिल्ली के कपूरथला में आयोजित किया गया था. इस दौरान दोनों बेहद सुंदर लग रहे थे.

PC:Instagram

इस फंक्शन में हर किसी की निगाहें परिणीति की इंगेजमेंट रिंग पर ठहर गईं. खबर है कि राघव ने परिणीति को सगाई में तीन कैरेट राउंड सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी.

PC:Instagram

इस रिंग को हीरों से जड़े बैंड पर एक बड़ा डायमंड रखकर बनाया गया था. वहीं, परिणीति ने राघव को कार्टियर ब्रैंड का क्लासिक गोल्ड लव बैंड पहनाया था जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई गई.

PC:Instagram

कुछ महीने पहले कियारा आडवाणी की शादी की अंगूठी ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थीं.

PC:Instagram

कियारा को सिद्धार्थ ने सगाई में ओवल शेप्ड सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी. अनकट डायमंड से बनी रिंग की कीमत करोड़ों में थी.

PC:Instagram

परिणीति और कियारा की तरह आलिया भट्ट की इंगेजमेंट रिंग भी काफी खास थी.

PC:Instagram

आलिया को रणबीर ने कस्टमाइज्ड अंगूठी पहनाई थी जिसे फ्रांस के लग्जरी ज्वैलरी ब्रैंड वैन क्लीफ एंज अर्पेल्स ने डिजाइन किया था.

PC:Instagram

अनुष्का शर्मा की इंगेजमेंट रिंग भी बेहद कीमती और खूबसूरत थी. 

PC:Instagram

विराट ने अनुष्का को करीब एक करोड़ की हीरे की अंगूठी पहनाई थी.

PC:Instagram

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी ग्रैंड वेडिंग की थी. 

PC:Instagram

खबरों की मानें तो दीपिका ने सगाई में 1.5 से दो करोड़ रुपये की रिंग पहनी थी. 

PC:Instagram

प्रियंका चोपड़ा की सगाई की अंगूठी भी काफी चर्चा में रही थी. कहा जाता है कि निक जोनस ने प्रियंका को दो करोड़ रुपये की रिंग पहनाई थी.

PC:Instagram

कटरीना की सगाई की अंगूठी प्लैटिनम की थी जिसमें एक बड़े नीलम के साथ हीरे जड़े थे. यह अमेरिका के मशहूर 'टिफनी एंड को' ब्रैंड की थी.

PC:Instagram

 शिल्पा शेट्टी की इंगेजमेंट रिंग सभी हीरोइनों की रिंग्स में सबसे महंगी मानी जाती है.

PC:Instagram

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की रिंग करीब 3 करोड़ रुपये की थी जिस पर एक बड़ा सा हीरा लगा था.

PC:Instagram/Social media