परिणीति चोपड़ा ने पहनी इतनी सस्ती जूती-सूट कि कोई भी खरीद ले! मात्र इतनी है कीमत

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल में 'चमकीला' मूवी (Chamkila) में नजर आई हैं.

मूवी हुई रिलीज

Credit: Instagram

परिणीति की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में परिणीति हाल ही में मुंबई के मंदिर में माथा टेकने पहुंची थीं.

मंदिर पहुंचीं

Credit: Instagram

दरअसल, परिणीति 17 अप्रैल को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने गई थीं, जहां से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं.

Credit: Instagram

परिणीति ने व्हाइट आर्गेंजा सूट पहना था जिसमें उनका नो-मेकअप लुक दिखा.

Credit: Instagram

परिणीति ने बालों को खुला रखा था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram

परिणीति ने जो सूट पहना था, वह Aachho ब्रांड का सोफिया ऑर्गेंज़ा स्ट्रेट कुर्ता सेट था. वीनेक वाले स्ट्रेट फिट कुर्ते के साथ मैचिंग का दुपट्टा था.

Credit: Aachho

ऑफिशिअल बेवसाइट पर इस सेट की कीमत मात्र 4,038 रुपये है.

Credit: Aachho

परिणीति ने सूट के साथ जो मैचिंग की Jaysole लेवल की म्यूल्स (जूती) पहनी थीं जो किसी इवेंट और स्टाइलिंग का अच्छा कॉम्बिनेशन बनाती है. 

Credit: Jaysole

आइवरी कलर की कैजुअल डबल कुशन वाली इन म्यूल्स की कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट पर सिर्फ 1,959 रुपये थी.

Credit: Jaysole