परिणीति ने शादी के दौरान पहनी इतनी सस्ती सैंडिल, कीमत जान नहीं होगा यकीन

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 यानी कल उदयपुर के 'द लीला पैलेस' होटल में हो चुकी है.

24 सितंबर को शादी

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 22 सितंबर को ही उदयपुर पहुंच गए थे जिसकी फोटोज सामने आई थीं.

फोटोज हो रहीं वायरल

दिल्ली वाले घर में कुछ रस्में निभाने के बाद परिणीति-राघव जब शादी के लिए उदयपुर जा रहे थे, तब एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे. उस दौरान दोनों ने काफी सिंपल लुक रखा था.

परिणीति ने एयरपोर्ट लुक के लिए मिनिमल लेकिन अट्रैक्टिव ड्रेसअप को चुना था.

परिणीति की बात करें तो उन्होंने सुर्ख लाल रंग का जंपसूट पहना था और उसके साथ उन्होंने लाइट आलमंड कलर का शॉल कैरी किया था.

डीप नेक लाल जंप सूट के साथ परिणीति ने बालों को खुला रखा था और ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ था.

परिणीति ने ड्रेसअप के साथ काफी यूनीक फुटवियर पहने थे जिस पर सबका ध्यान गया.

परिणीति ने बर्मा की जनजातियों से इंस्पायर रिंग्स वाली हैंडमेड गोल्डन सैंडिल पहनी थीं.

इन सैंडिल के एंकल पर गोल्डन कलर के पाइप स्ट्रैप्स लगे थे जो काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहे थे.

परिणीति की ये जूती Aprajitatoor की हैं और ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इनकी कीमत 7,899 रुपये है.