नीली साड़ी और बालों में गुलाब, पेरिस में दिखा नीता अंबानी का देसी अंदाज

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी एक सफल बिजनसवुमन होने के अलावा कल्चर और फैशन की गहरी समझ रखती हैं. 

नीता अंबानी जहां भी जाती हैं, उनका फैशन सेंस और स्टाइल हर किसी को बेहद पसंद आता है. 

इन दिनों नीता अंबानी अपने परिवार के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 अटेंड कर रही हैं. 

नीता भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य हैं. उन्होंने एक इवेंट में ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की.

नीता और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम, कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सेहरावत और रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

इस दौरान नीता पारंपरिक लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लू कलर की सुंदर साड़ी पहनी हुई थी जिस पर गोल्डन वर्क था. 

इस साड़ी का बॉर्डर बेहद सुंदर था जिस पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई थी. नीता ने इस दौरान गले में पतला नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे.

उन्होंने बालों में जूड़ा बांधा हुआ था. साथ ही एक गुलाब भी उसमें पिनअप किया था. नीता अंबानी का यह लुक काफी रॉयल था. 

इस दौरान नीता एक और लुक भी खूब पसंद किया गया जिसमें वो ब्लू शेड का मल्टी प्रिंट सिल्क कोऑर्ड पहने दिख रही हैं.

कानों में डायमंड ईयररिंग्स और हाथ में रिंग पहने दिख रही हैं. इस दौरान उनका लुक बहुत सिंपल और एलिगेंट है.