6 Aug 2024
By: Aajtak.in
तापसी पन्नू इन दिनों अपने पति मैथियास बोई के साथ पेरिस ओलंपिक का मजा ले रही हैं.
Credit: Instagram
वह भारतीय खिलाड़ियों के लिए चीयर करती और गेम्स खेलती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram
इन सबके बीच तापसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैथियास के साथ साड़ी में हॉकी खेलती दिख रही हैं.
Credit: Instagram
लुक की बात करें तो तापसी ने येलो कलर की कॉटन साड़ी पहनी है और उसे ब्लैक स्ट्राइप्स वाली वाइट टी-शर्ट के साथ पेयर किया है.
Credit: Instagram
तापसी की इस कॉटन साड़ी पर ब्लैक फूल बने थे और ब्लैक कलर का ही पतला बॉर्डर था.
Credit: Instagram
तापसी ने अपनी साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया हुआ था, जो उनके लुक को और ज्यादा शानदार बना रहा था.
Credit: Instagram
तापसी ने अपने लुक को मेसी बन बनाकर, आंखों पर सन ग्लासेज लगाकर और हाथों में गोल्डन चूड़ियां और ईयरिंग्स पहनकर पूरा किया.
Credit: Instagram
हालांकि, तापसी की जिस एक चीज ने सबका ध्यान खींचा वह उनका 'प्राडा ब्रांड' का क्रोशिये से बना 1 करोड़ 91 हजार 715 रुपये का स्लिंग बैग था, जो महज 5 cm का है.
Credit: Instagram
तापसी के पति की बात करें तो उन्होंने क्रीम कलर की इंडिया लिखी हुई टी-शर्ट, मैचिंग ट्राउजर और वाइट स्पोर्ट्स शूज पहने थे.
Credit: Instagram
कुछ तस्वीरों में तापसी हाथों में भारत का झंडा लिए नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram
तस्वीरों में तापसी और उनके पति की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram