Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव से पहली तस्वीर सामने आ गई है.
इस तस्वीर में अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी नजर आ रही हैं.
राधिका ने अपने रिसेप्शन में गोल्डन कलर का गाउन पहना है. राधिका की ये गोल्डन ड्रेस अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है जिसके अपर में कॉर्सेट स्टाइल टॉप और नीचे लंबी ट्रेल है.
वहीं, अनंत ने नेली ब्लू कलर की शेरवानी पहनी हुई है. दोनों इस तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं.
वहीं, नीता ने इस दौरान गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है.
नीता ने बालों में गजरा लगाया हुआ है. इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है
उन्होंने डायमंड का मल्टी लेयर हार, मैचिंग ईयररिंग्स और कंगन पहने हुए हैं.
नीता की साड़ी रेड और पिंक टोन में है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
नीता इस दौरान मीडिया को अनंत और राधिका की शादी को कवर करने के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद करती दिख रही हैं.