बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी लोग एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के दीवाने हैं.
सोशल माीडिया पर पूजा ने हाल ही में अपने भाई की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ हेगड़े ने हाल ही में शिवानी शेट्टी से शादी की है.
शादी में जहां दुल्हा-दुल्हन काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे वहीं, पूजा भी किसी से कम नहीं लग रही थीं.
इस दौरान पूजा ने केसरी कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी जिसपर गोल्डन काम किया हुआ था.
इस साड़ी के साथ पूजा ने एंब्रायडरी वाला हैवी ब्लाउज पहना हुआ था.
वहीं अगर ज्वेलरी की बात करें तो साड़ी के साथ पूजा ने पोल्की ज्वेलरी पहनी थी जिसमें नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका, और दो लेयर वाली कमरबंध थी.
इस दौरान पूजा ने ऐसा मेकअप किया हुआ था जिससे उनकी स्किन काफी ग्लो कर रही थी.
पूजा की साड़ी काफी ब्राइट थी इसलिए उन्होंने न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई थी और गालों को हाईलाइट किया था.
इसके साथ ही पूजा ने विंग आईलाइनर , चमकीला आईशैडो और माथे पर बिंदी लगाई हुई थी.
हेयरस्टाइल की बात करें तो पूजा ने बालों में बन बनाया हुआ था और उसे गजरे से सजाया था.