पति से अलग हो चुकीं एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में कराया न्यूड फोटोशूट, फोटो वायरल
Photo- Insta
मशहूर मॉडल और 'मेरी प्यारी बिंदु' फिल्म में काम कर चुकीं मालविका सीतलानी पहली बार मां बनने वाली हैं.
Photo- Insta
माल्विका ने हाल ही में अपना न्यूड प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है जिसमें वो फूलों के बीच किसी फूल से कम सुंदर नहीं लगी हैं.
Photo- Insta
फ्लोरल थीम मेटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों में माल्विका अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं.
Photo- Insta
उन्होंने लहराते बाल, न्यूड लिप्स और बुके के साथ अपने लुक को पूरा किया है. यूजर्स उनकी तस्वीरों को देख मंत्रमुग्ध हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं.
Photo- Insta
माल्विका ने 16 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी.
Photo- Insta
10 सालों तक डेटिंग के बाद माल्विका ने बिजनेसमैन अखिल आर्यन से 17 मार्च 2020 को शादी की थी. लेकिन उनकी शादी कुछ सालों तक ही चली.
Photo- Insta
कुछ ही सालों में दोनों के बीच दूरियां बढ़ीं और प्रेग्नेंसी में ही माल्विका ने पति से अलग रहने का फैसला कर लिया.
Photo- Insta
23 फरवरी 2023 को माल्विका ने आर्यन से अलग होने की खबर दी.
Photo- Insta
उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रेग्नेंसी में पति से अलग होना उनके लिए बेहद मुश्किल भरा रहा है.