प्रेग्नेंट दीपिका से आलिया तक, बेबी बंप में छा गई ये हीरोइनें, स्टाइलिश ड्रेस में लगीं ब्यूटीफुल

दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी 'कल्की 2898 AD' के एक ईवेंट में स्पॉट की गईं, जहां से उनकी प्रेग्नेंसी वाली फोटो काफी वायरल हो रही हैं.

प्रेग्नेंसी फोटो वायरल

Credit: Instagram

दीपिका इन फोटोज में काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने काफी प्यारी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक यह उनका प्रेग्नेंसी का छठवां महीना चल रहा है.

छठवां महीना

Credit: Instagram

दीपिका के अलावा भी काफी सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी रहीं जिनकी प्रेग्नेंसी फोटोज काफी पसंद की गईं. तो आइए उन हीरोइनों के बारे में जान लेते हैं.

Credit: Instagram

आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सॉन्ग लॉन्च ईवेंट में ब्राउन कलर की बॉडी फिट फुल स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं. इसके साथ उन्होंने टू-टोन हील्स पेयर की थीं. उनका यह लुक लोगों को काफी पसंद आया था.

आलिया भट्ट

Credit: Instagram

करीना कपूर ने दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान फुल-स्लीव हाई-नेक प्लेन ग्रे बॉडी-हगिंग मिडी ड्रेस में नजर आई थीं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन बकल वाला डिटेल्ट मैचिंग बैंड-टाइप बेल्ट लगाया था. सिल्वर टोन रिंग और सैंडल से लुक को एसेसराइज किया है.

करीना कपूर खान

Credit: Instagram

यामी गौतम मूवी आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च ईवेंट में बेबी बंप के साथ नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने रेड कलर का सूट पहना था जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयड्री हो रखी थी. लुक को गोल्डन बैंगल्स और कश्मीरी झुमके जिन्हें 'अथेरू' कहा जाता है, पहने नजर आई 

यामी गौतम

Credit: Instagram

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की सॉटन वाली ड्रेस पहनी थी. उन्होंने अपने आपको कंगन, नेकलेस, बड़े ईयररिंग्स से एसेसराइज किया था. इसमें उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.

सोनम कपूर

Credit: Instagram

बिपासा बसु ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ शूट कराए हुए फोटोज शेयर किए थे. इसमें उन्होंने ब्लैक कलर की ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनी थी.

बिपासा बसु

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा ने स्विमिंग करते हुए अपनी बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी जिसमें वह ब्लैक स्विम सूट पहनी थीं और पूल में पोज दे रही थीं.

अनुष्का शर्मा

Credit: Instagram