रील और रियल लाइफ पति की मौजूदगी में एक्ट्रेस ने की गोदभराई की रस्म, इतनी महंगी पिंक साड़ी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

07 Oct 2024

By: Aajtak.in

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्द ही मां बनने वाली हैं. मॉम-टू-बी श्रद्धा अपने प्रेग्नेंसी फेज को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@sarya12

हाल ही में उन्होंने अपने दोस्तों और परिवालों की मौजूदगी में गोदभराई की रस्म की. इस रस्म में श्रद्धा का देसी अवतार सबके सामने आया.

Credit: Instagram/@sarya12

गोदभराई की खास रस्म के लिए श्रद्धा ने पिंक बनारसी साड़ी पहनी थी. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी  ग्लो और मां बनने की खुशी साफ झलक रही थी.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा की साड़ी जरी-ए-बनारस ब्रांड की है, जिस पर चौड़े बॉर्डर के साथ गोल्डन मोटिफ वर्क था. उन्होंने इस साड़ी को हैवी गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा ने अपने लुक को रूबी-पन्ने से जड़े नेकलेस, झुमकों, कड़ों और अंगूठियों के साथ पूरा किया. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था, जिसमें उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स किए हुए थे.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा की इस खूबसूरत पिंक बनारसी साड़ी की कीमत 48 हजार रुपये बताई जा रही है.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा के साथ तस्वीरों में उनके पति राहुल भी दिखे. दोनों ने एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते, डांस करते और केक काटते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram/@sarya12

जहां श्रद्धा पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं राहुल वाइट कुर्ता पायजामा के साथ नेहरू जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे थे.

Credit: Instagram/@sarya12

एक्ट्रेस के रियल पति के साथ ही तस्वीरों में उनके रील लाइफ हसबैंड यानी धीरज धूपर भी दिखाई दे रहे हैं. धीरज, सीरियल 'कुंडली भाग्य' सीरियल में श्रद्धा के पति का किरदार निभा चुके हैं.

Credit: Instagram/@sarya12

धीरज और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा श्रद्धा के गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं. श्रद्धा की गोदभराई की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram/@sarya12