एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने ग्लैमरस लुक और कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
सोनम जल्द ही मां बनने वाली हैं. वो काफी लंबे समय बाद लंदन से इंडिया लौटी हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर सोनम को पैपराजी ने घेर लिया. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे.
VC: viralbhayaniप्रेग्नेंसी में भी उनका जलवा बरकरार है. येलो कलर की मैटरनिटी ड्रेस में सोनम बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
इस ड्रेस में सोनम बहुत प्यारी दिखाई दे रही थीं. कंफर्टेबल होने के साथ-साथ ये ड्रेस स्टाइलिश भी थी.
ओपन हेयरस्टाइल और हाथ में छोटा सा हैंडबैग लिए सोनम बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
प्रेग्नेंसी में सोनम ऐसे आउटफिट चूज कर रही हैं जो फैशनेबल दिखने के साथ-साथ आरामदायक भी हो.
सोनम प्रेग्नेंसी में भी अपने लुक के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट करती हैं.
सेक्विन और मोतियों से बने व्हाइट सैटिन ड्रेस में सोनम का ये मैटरनिटी फोटोशूट काफी वायरल हुआ था.
ब्लैक काफ्तान ड्रेस में सोनम यहां अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.
आइवरी सिल्क साड़ी और पोलकी ज्वैलरी में सोनम का ये लुक बहुत क्लासी है.
ब्लू पैंटसूट में सोनम यहां बॉसी लुक दे रही हैं. ये फोटोशूट उन्होंने अपने पति के साथ कराया है.