दुल्हन की तरह सजीं प्रीति जिंटा, करवा चौथ पर छाया लुक
(Credit: Instagram/preity g zinta)
प्रीति जिंटा ने लॉस एंजिल्स (कैलिफोर्निया) में करवा चौथ मनाया जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की हैं.
करवा चौथ के मौके पर पर प्रीति जिंटा बिल्कुल दुल्हन की तरह दिख रही थीं.
प्रीति ने करवा चौथ पर लाल और पीले रंग की एथनिक ड्रेस पहनी थी.
प्रीति ने करवा चौथ पर जो ड्रेस पहनी थी, उसे सौरव और राजेश्वरी ने डिजाइन किया था.
प्रीति 2016 में जीन गुडएनफ से शादी करने के बाद वह लॉस एंजिल्स में ही सेटल हो गई थीं.
प्रीति ने करवा चौथ पर अपने हाथों में सुनहरी चूड़ियों के साथ सुनहरी बॉर्डर वाला लाल फुलकारी दुपट्टा पहना था.
प्रीति ने अपने ड्रेस के साथ व्हाइट बीड्स जड़ा हुआ मांग टीका भी लगाया था.
प्रीति का दुपट्टा हैंडमेट था और उस पर सारी कारीगरी हाथ से ही की गई थी.
प्रीति के हाथ में डेकोरेटिव थाली भी थी, जिसमें पूजा के सामान रखे हुए थे.