हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में टीवी समेत बी टाउन के सेलेब्स ने शिरकत की.
यूं तो इस इफ्तार पार्टी में सभी एक्ट्रेसेस काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन कुछ ने फैन्स का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं किन एक्ट्रेसेस ने अपनी खूबसूरती से उड़ाए फैंस के होश.
इफ्तार पार्टी में प्रीति जिंटा ने येलो कलर का मैचिंग शरारा सूट पहना हुआ था. इसके साथ प्रीति ने एक साइड दुपट्टा कैरी किया हुआ था. अपने इस आउटफिट के साथ प्रीति ने काफी लाइट मेकअप किया था.
इफ्तार पार्टी में हुमा कुरैशी ने आइवरी व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना था जिस पर रेशम के धागे से एंब्रॉयडरी की हुई थी. इस फुल स्लीव्स सूट के साथ हुमा ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था जिसके बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम किया गया है.
पूजा ने इस दौरान ब्लैक कलर की सीक्विन रफल साड़ी पहनी हुई थी. इसके साथ पूजा ने मैचिंग स्लीवलेस सीक्विन ब्लाउज पहना था. इसके साथ पूजा ने स्मोकी आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, और न्यूड लिपस्टिक लगाई थी.
इफ्तार पार्टी में शहनाज ने रेड कलर का सलवार सूट पहना था जिस पर गोल्डन धागे से काफी हैवी एंब्रॉयडरी की हुई थी. इसके साथ शहनाज ने मैचिंग ट्राउजर और दुपट्टा कैरी किया था.
इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट गौहर खान ने जरी का काम किया हुआ ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना था. इस आउटफिट में गौहर का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है.
इफ्तार पार्टी में जन्नत जुबैर ने व्हाइट और गोल्डन कलर का शरारा सेट पहना था जिसके साथ उन्होंने मैचिंग व्हाइट कलर का नेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ था.
इफ्तार पार्टी में उर्मिला ने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर के साथ शिरकत की. इस दौरान उर्मिला ने व्हाइट आइवरी कलर का शरारा सूट पहना हुआ था. वहीं, मोहसिन ने पर्पल कुर्ता और ब्लैक पैंट पहनी थी.
इफ्तार पार्टी में सयानी गुप्ता ने पिंक कलर की शिफॉन की साड़ी पहनी हुई थी जिसके बॉर्डर पर ब्लू मिरर वर्क का काम किया गया था. इसके साथ सयानी ने हैवी मिररक वर्क वाला मैचिंग ब्लाउज कैरी किया था. लुक को कंपलीट करने के लिए सयानी ने चोकर स्टाइल नेकलेस पहना था.