आंख मारकर फेमस हुई साउथ की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) 23 साल की हैं.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को विंक गर्ल (Wink Girl) नाम से भी जाना जाता है.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
प्रिया फिल्म 'ओरु आधार लव' में आंख मारने वाले सीन के कारण वायरल हुई थीं.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
एक्ट्रेस प्रिया काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल फोटोज शेयर करती रहती हैं.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
प्रिया के इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कई लेडीज उनका फैशन भी फॉलो करती हैं.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
अगर कोई लड़की या महिला ओकेजन के मुताबिक पार्टी, कैजुअल, ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो वह प्रिया के स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो प्रिया की तरह ब्लैक फुल स्लीव्स हाई नेक मिनी ड्रेस पहन सकती हैं. कलर अपने पसंद से सिलेक्ट कर सकती हैं लेकिन बालों को खुला रखकर मैचिंग का पर्स कैरी करें.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
अगर आप समर सीजन में साड़ी पहनना चाहती हैं तो रेड ब्लाउज के साथ पीली साड़ी का कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा रहेगा. ब्लाउज स्लीव्स को अपनी पसंद से बनवाएं. बालों को खुला रखें और विंटर लुक को एंजॉय करें.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
गर्मियों के मौसम में लाइट कलर के कपड़े काफी अच्छे लगते हैं. इस गर्मी में प्रिया की तरह लाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं जिसमें लूज शर्ट-ट्र्राउजर शामिल हो. धूप से बचने के लिए सनग्लास लगाएं.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
अगर आप किसी शादी में हैवी साड़ी पहनकर जाना चाहती हैं तो प्रिया की तरह कोई भी चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी को किसी डार्क कॉम्बिनेशन वाले ब्लाउज और एसेसरीज के साथ कैरी करें. याद रखें ग्लॉसी मेकअप करें और बालों में जूड़ा बनाएं.
(Credit: Instagram/Priya Prakash Varrier)
अगर आप किसी फंक्शन में सलवार सूट पहनकर जाना चाहती हैं तो कोई भी अनारकली स्टाइल का घेर वाला सलवार सूट पहन सकती हैं. बालों को खुला रखकर उनमें क्लचर लगाएं और लाइट मेकअप करें.