एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा MAMI फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आज सुबह मुंबई पहुंचीं.
Credit: Instagram/varindar chawla
प्रियंका की एयरपोर्ट पर हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन करते हुए तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा उनके एयरपोर्ट लुक की हो रही है.
Credit: Instagram/varindar chawla
प्रियंंका ने इस दौरान अपने एयरपोर्ट लुक के लिए न्यूट्रल टोन को चुना. उन्होंने स्पेगेटी स्ट्रेप्स वाला एक काला क्रॉप टॉप पहना था जिसमें एक चौड़ी प्लंजिंग नेकलाइन थी.
Credit: Instagram/varindar chawla
उन्होंने इसे एक मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ स्टाइल किया था जो फ्रंट से ओपन था. प्रियंका ने अपने एयरपोर्ट आउटफिट को ग्रे ट्रैक पैंट के साथ कंप्लीट किया था.
Credit: Instagram/varindar chawla
उन्होंने अपने इस आउटफिट के साथ काले और सफेद चंकी स्नीकर्स पहने थे.
Credit: Instagram/varindar chawla
उन्होंने हाथ में हीरे की अंगूठियां और अपनी बेटी मालती के नाम के अक्षर वाला हार पहना था.
Credit: Instagram/varindar chawla
प्रियंका की तस्वीरों और वीडियो में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान इसी सुंदर नेकलेस पर गया जिसमें उनकी बेटी का नाम लिखा था.
Credit: Instagram/varindar chawla
उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, ग्लॉसी फूशिया गुलाबी लिप शेड और गालों पर ब्लश लगाया हुआ था.
Credit: Instagram/varindar chawla
प्रियंका ने अपनो बालों को खोला हुआ था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/varindar chawla