नीले सलवार-सूट में 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें हुईं वायरल

27 Aug 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' यानी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं और लगातार अपने फैशन से सबका ध्यान आकर्षित कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@priyankachopra

जहां एक तरफ वह अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के फंक्शंस में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर हाल में उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म पाणी का प्रीमियर हुआ. 

Credit: Instagram/@priyankachopra

प्रीमियर के ग्रैंड इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने 'देसी गर्ल' स्टाइल में एंट्री मारी.   

Credit: Instagram/@priyankachopra

वह इवेंट में मशहूर डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ चूड़ीदार सूट पहनकर पहुंचीं. 

Credit: Instagram 

प्रियंका का कुर्ता स्ट्रेट फिट और स्लीवलेस डिजाइन का था, जिसमें वह बेहद खूबसूरती से अपनी बॉडी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

Credit: Instagram 

कुर्ते को गुलाबी, लाल, हरे और सफेद रंगों के आकर्षक फूलों और सीक्वेंस से सजाया गया था, जो उन्हें ग्लैमरस वाइब्स दे रहा था.

Credit: Instagram 

एक्ट्रेस ने इसे चमकीले बॉर्डर वाले ब्लू दुपट्टे और मैचिंग चूड़ीदार के साथ पेयर किया था. सूट में प्रियंका हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.   

Credit: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका ने अपने लुक को डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स, अंगुलियों में अंगूठियां और सिल्वर हाई हील्स के साथ पूरा किया.

Credit: Instagram/@priyankachopra

एक्ट्रेस का मेकअप बिल्कुल उनके लुक के साथ मैचिंग था, जो परफेक्ट लग रहा था. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था.

Credit: Instagram/@priyankachopra