निक का हाथ थाम बोल्ड ड्रेस में 'डेट नाइट' पर गईं प्रियंका, लाखों में आउटफिट की कीमत

13 Sep 2024

By: Aajtak.in

प्रियंका चोपड़ा को जैसे ही अपने बिजी शेड्यूल से टाइम मिलता है, वह अपने पति निक जोनस के साथ समय बिताती हैं. 

Credit: Instagram/@priyankachopra

इन आउटिंग्स पर जहां कपल का रोमांटिक अंदाज दिखाई देता है, वहीं दूसरी तरफ 'देसी गर्ल' का फैशन और स्टाइल भी खूब सुर्खियां बटोरता है,

Credit: Instagram/@priyankachopra

हाल ही में एक बार फिर प्रियंका को विदेशी सड़कों पर निक के साथ रोमांटिक अंदाज में घूमते देखा गया.

Credit: Instagram/@jerryxmimi

आउटिंग के लिए प्रियंका ने पर्पल कलर की स्लीक शॉर्ट सिल्क ड्रेस चुनी थी, जिसका हॉल्टर नेक इसे ग्लैमरस बनाने का काम कर रहा था.  

Credit: Instagram/@

प्रियंका की इस ड्रेस की नेकलाइन से प्लीटेड पैटर्न शुरू हो रहा था, जो नीचे तक जा रहा था. प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ कंधे पर वाइट कलर का स्टॉल ओढ़ा हुआ था.

Credit: Instagram/@jerryxmimi

प्रियंका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ट्रांसपेरेंट हील्स, गोल्डन हूप इयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहना था. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram/@jerryxmimi

प्रियंका की इस ड्रेस की कीमत 1,66,106 रुपये बताई जा रही है.

Credit: Instagram/@jerryxmimi

जहां प्रियंका पर्पल ड्रेस में ग्लैमरस लग रही थीं, वहीं निक वाइट टी-शर्ट, वाइट और ब्लू लाइनिंग वाली शर्ट और ब्लू मैचिंग जॉगर्स में हैंडसम लगे. 

Credit: Instagram/@jerryxmimi

प्रियंका और निक दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश लग रहे थे.

Credit: Instagram/@jerryxmimi