14 Aug 2024
By: Aajtak.in
प्रियंका चोपड़ा अपने स्टाइल और फैशन से पूरी दुनिया में फैले अपने फैंस के दिल पर राज करती हैं.
Credit: Gettyimages
हर आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में प्रियंका का ग्लैमरस अवतार नजर आया.
Credit: Gettyimages
पति निक को सपोर्ट करने 'द गुड हाल्फ' के प्रीमियर में पहुंचीं प्रियंका ने ब्लैक कलर का फ्लोर लेंथ सी-थ्रू गाउन पहना था.
Credit: Gettyimages
प्रियंका ने इसे ब्लैक कलर के बॉडीसूट के ऊपर कैरी किया था. उनके गाउन पर गोल्डन कलर की फ्लोरल लेस एम्ब्रॉयड्री थी.
Credit: Reuters
नेट गाउन में वन-शोल्डर सिल्हूट, फुल-लेंथ स्लीव, साइड थाई-हाई स्लिट और ब्लैक रिबन बेल्ट थी. यह उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा था.
Credit:Reuters
प्रियंका ने काले स्ट्रैपी हाई हील्स, स्टेटमेंट रिंग्स, गोल्ड हूप्स और एक सर्पेन्टाइन नेकलेस के साथ पेयर किया था.
Credit: Reuters
प्रियंका का सटल मेकअप उनके लुक को कंप्लीट और शानदार बना रहा था.
Credit: Reuters
वहीं निक ने इस मौके के लिए बेज कलर का सूट और ब्राउन रंग की टी-शर्ट पहनी थी.
Credit: Gettyimages
कपल ने रेड कार्पेट पर बहुत सारी फोटोज खिंचवाईं, जिनमें उनकी शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है और लोगों का दिल जीत रही है.
Credit: Gettyimages