07 Nov 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक प्रियंका चोपड़ा ने अपने हुनर के दम पर हॉलीवुड में भी स्थान बना लिया है.
Credit: Instagram/@priyankachopra
अपने बॉलीवुड-हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी रहने के बाद भी प्रियंका अपनी बेटी मालती के लिए समय निकाल लेती हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
वह अपने फैंस को अपने बेटी की झलक दिखाने के साथ ही उन्हें उसके द्वारा की जाने वाली प्यारी हरकतों से भी रूबरू कराती हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
हाल ही में प्रियंका ने मालती मैरी की एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसे देख लग रहा है कि शायद वह बड़ी होकर डांसर बने.
Credit: Instagram/@priyankachopra
दरअसल, प्रियंका ने मालती मैरी की बैले डांस करते हुए एक प्यारी फोटो शेयर की. इस फोटो में मालती बेले डांस क्लास में दोस्तों के साथ नजर आ रही है.
Credit: Instagram/@priyankachopra
मालती पिंक कलर की सुंदर सी फ्रॉक में प्रिंसेस की तरह सजी दिखी. उसने फ्रॉक के साथ ही वाइट स्टॉकिंग्स और वाइट बैलेरीना भी पहने हुए हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका ने सभी बच्चों का फेस पिंक हार्ट इमोजी से छिपा रखा है. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए मालती को 'लिटिल बैलेरीना' बुलाया.
Credit: Instagram/@priyankachopra
मालती की यह फोटो बहुत प्यारी है, जिसे देखकर सभी उस पर प्यार बरसा रहे हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
अब यह को भविष्य में ही पता लगेगा कि मालती डांसर बनेंगी या फिर एक्ट्रेस, लेकिन फिलहाल प्रियंका की बेलेरीना बेहद क्यूट लग रही है.
Credit: Instagram/@priyankachopra