25 Sep 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की देसी गर्ल की यूं तो बहुत से एक्टर्स और एक्ट्रेस के साथ दोस्ती है, लेकिन हाल ही में उन्हें लंदन में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ याराना निभाते देखा गया.
Credit: GettyImages
दोनों को अमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज 'सिटाडेल' की लंदन में रखी गई स्क्रीनिंग में एक-दूसरे के साथ खिलखिलाकर हंसते हुए देखा गया.
Credit: GettyImages
इस स्क्रीनिंग में प्रियंका और सामंथा दोनों का ही बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखा. आलम यह है कि दोनों की तस्वीरों से नजर हटा पाना बहुत मुश्किल है.
Credit: GettyImages
सामंथा के लुक की बात करें तो इस खास इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने डिजाइनर क्रेशा बजाज की कस्टमाइज्ड ब्लू Desher & Dukkah ड्रेस पहनी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
उनके आउटफिट में ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन साटन ब्लाउज है, जिसके साथ फ्लोर लेंथ की ट्रेन जुड़ी हुई है.
Credit: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
सामंथा ने इस ब्लाउज को ब्लू क्रिस्टल बीड्स से बनी पैंट्स के साथ पेयर किया था. ये पैंट्स सामंथा के लुक में जान डालने का काम कर रही थीं.
Credit: Instagram/@samantharuthprabhuoffl
सामंथा ने अपनी 300,000 रुपये की कीमत वाले इस आउटफिट को ब्लैक पंप हील्स, सिल्वर मेटल चेन-लिंक चोकर, हूप इयरकफ और ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया.
Credit: Website
प्रियंका भी सामंथा की तरह ही स्टनिंग लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस को silviat cherassi ब्रांड का मर्मेड फिट गाउन पहने देखा गया.
Credit: Instagram/@priyankachopra
स्लीवलेस गाउन का टर्टल नेक इसे और ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहा था. इसमें आगे की तरफ मेटल बॉल लगी हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका ने मिक्स मेटल जूलरी के साथ अपने गाउन को स्टाइल किया, जिसमें गोल्ड हूप ईयरिंग्स, ब्रेसलेट और दोनों हाथों में अंगूठियां पहनी थीं.
Credit: GettyImages
प्रियंका के आउटफिट की कीमत तकरीबन 1,16,124 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website