प्रियंका चोपड़ा ने पहना हीरों से जड़ा बेशकीमती हार, भाई की शादी के फंक्शन में दिखा जलवा

PC: Priyanka chopra instagram

प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग और सुंदरता के साथ ही अपने कमाल के फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. 

PC: Priyanka chopra instagram

प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी में शामिल होने के लिए भारत आईं हैं.  

PC: Priyanka chopra instagram

शादी से पहले के एक समारोह में प्रियंका ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई शानदार शिफॉन साड़ी पहनकर अपने फैंस का दिल जीत लिया.

PC: Priyanka chopra instagram

प्रियंका ने मैचिंग क्रॉप्ड ब्लाउज के साथ बेरी-पिंक रंग की कस्टम शिफॉन साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने बुलगारी विंटेज जूलरी का चुनाव किया था.

PC: Priyanka chopra instagram

प्रियंका ने लग्जरी इटैलियन फैशन ब्रैंड बुलगारी के गहने पहने थे. 

PC: Priyanka chopra instagram

उन्होंने मोतियों, रूबी और हीरों से जड़ा एक विंटेज चोकर नेकलेस पहना था हालांकि इसकी सही कीमत सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हार की कीमत करोड़ों में है.

PC: Priyanka chopra instagram

प्रियंका ने अपने लुक को बुलगारी के सर्पेन्टाइन कलेक्शन से एक डायमंड ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया था जिसकी कीमत करीब 30,79,000 रुपये बताई जा रही है. 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड और डायमंड वाला ये ब्रेसलेट वन-कॉइल डिजाइन का है.

PC: Priyanka chopra instagram

प्रियंका ने वाइब्रेंट पिंक लिपस्टिक, मेसी टॉप नॉट और आंखों पर आईलाइनर के साथ अपना मेकअप कंप्लीट किया था. 

PC: Priyanka chopra instagram

प्रियंका के कपड़े और एक्सेसरीज में उनकी बेहतरीन स्टाइल की झलक देखने को मिली जिसकी वजह से वो शादी के जश्न में सबसे अलग दिख रही थीं.

PC: Priyanka chopra instagram