05 Sep 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के स्टाइल और फैशन की सभी दाद देते हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
एक्ट्रेस के आउटफिट्स की चर्चा देश से लेकर विदेश तक में होती है.
Credit: Instagram/@priyankachopra
जहां ज्यादातर एक्ट्रेस प्रियंका को स्टाइल और फैशन के मामले में टक्कर देने में फेल हो जाती हैं, लेकिन उनकी सास डेनिस मिलर जोनस किसी भी तरह से उनसे कम नहीं हैं.
Credit: Instagram/@priyankachopra
58 की उम्र में जिस तरह से डेनिस ने अपने आपको फिट रखा हुआ है और जैसे वह आजकल के फैशन से कदम से कदम मिलाकर चलती हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है.
Credit: Instagram/@mamadjonas
इस तस्वीर में डेनिस ने ब्लैक मिनी ड्रेस के ऊपर ब्लैक और वाइट चेक कोट पहना है. यह आउटफिट उनकी बॉडी पर सूट कर रहा है और फैशनेबल लुक भी दे रहा है.
Credit: Instagram/@mamadjonas
यहां डेनिस हॉल्टर नेक ड्रेस पहनकर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका यह लुक सिंपल होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश है.
Credit: Instagram/@mamadjonas
ऑल-ब्लैक आउटफिट, पर्ल जूलरी और रेड लिपस्टिक में डेनिस एक दम पार्टी मूड में दिखाई दे रही हैं.
Credit: Instagram/@mamadjonas
वाइब्रेंट कलर की यह वी-नेक वाली ड्रेस डेनिस पर खूब फब रही है. उन्होंने इस ड्रेस को मैचिंग पेंडेट सेट और कानों में हूप्स के साथ स्टाइल किया है.
Credit: Instagram/@mamadjonas
पर्पल कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में डेनिस का स्टाइल देखते ही बन रहा है. उनके आउटफिट पर वाइट, रेड और ब्लू कलर के डॉट्स हैं.
Credit: Instagram/@mamadjonas
निक और प्रियंका की शादी में डेनिस भारतीय पारंपरिक कपड़ों में नजर आई थीं. उन्होंने आइवरी कलर का लहंगा चोली पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगी थीं.
Credit: Instagram/@mamadjonas