17 Jan 2025
By: Aajtak.in
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की आंच हॉलीवुड सेलेब्स तक पहुंचीं. दरअसल, इस आग के चलते बहुत से सेलेब्स को अपने घर गंवाने पड़े.
Credit: Instagram/@priyankachopra
लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग पर बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा ने चिंता व्यक्त की थी .
Credit: Instagram/@priyankachopra
अब इन सबके बीच प्रियंका चोपड़ा अपने देश भारत लौट आई हैं. एक्ट्रेस को बीते दिन हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram/@priyankachopra
कथित तौर पर, प्रियंका अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए भारत लौटी हैं. एयरपोर्ट पर प्रियंका का स्टाइलिश मगर कंफर्टेबल अंदाज नजर आया.
Credit: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका का यह ऑल-ब्राउन आउटफिट स्टाइलिश, कंफर्टेबल होने के साथ-साथ विंटर परफेक्ट भी है. एक्ट्रेस ने ब्राउन को-ऑर्ड सेट पहना था.
Credit: Instagram
उनकी इस फुल स्लीव्स हुडी में ड्रॉप शोल्डर डिजाइन था. इसे स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ पॉकेट दी गई थी.
Credit: Instagram
प्रियंका ने इस हुडी को बैगी फिटिंग वाली जॉगर्स पैंट के साथ पेयर किया, जिसकी साइड पॉकेट्स इसमें स्टाइल कोशेंट एड कर रही थीं.
Credit: Instagram
प्रियंका ने अपने एयरपोर्ट लुक पर मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने इसके साथ ब्राउन कलर के स्नीकर्स, गॉगल्स, एक बेज कलर की बेसबॉल कैप और रिंग्स के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका एयरपोर्ट पर नो मेकअप लुक में नजर आईं.
Credit: Instagram/@priyankachopra