बेहद सस्ते ट्रैक सूट में प्रियंका ने बिखेरा जलवा, मां-बेटी संग क्रूज पर की मस्ती

23 July 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बखूबी बैलेंस करती हैं.

Credit:  Instagram

किसी पार्टी या फंक्शन के साथ ही परिवार के साथ आउटिंग पर भी उनका स्टाइल और फैशन देखने लायक होता है.

Credit:  Instagram

हाल ही में प्रियंका फिल्म 'ब्लफ' की शूटिंग से समय निकालकर अपनी मां मधु और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ क्रूज पर समय बिताने निकलीं. 

Credit:  Instagram

उन्होंने अपनी आउटिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें उनका स्टाइल प्रशंसकों को प्रभावित कर रहा है. 

Credit:  Instagram

प्रियंका को आउटिंग पर पर्पल कलर का ट्रैक सूट पहने देखा गया. उन्होंने अपने इस कमफर्टेबल लुक को गॉगल्स और कैप से स्टाइलिश बनाने का काम किया. 

Credit:  Instagram

देसी गर्ल का यह ट्रैक सूट साटन फैब्रिक का है, जिसमें फुल स्लीव्स हैं. उन्होंने इसे ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक पाइपिंग के साथ मैचिंग स्लिम-फिटिंग ट्रैक पैंट के साथ पेयर किया.

Credit:  Instagram

प्रियंका ने अपना मेकअप मिनिमल रखा था. इसके बावजूद वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

Credit:  Instagram

यह आउटफिट अर्नेस्ट डब्ल्यू बेकर ब्रांड का है. इसके पैंट की कीमत लगभग 12,549 रुपये है, वहीं इसके जैकेट की कीमत लगभग 24,261 रुपये है. इस हिसाब से प्रियंका के आउटफिट की कुल कीमत 36,810 रुपये हो गई है.

Credit:  Instagram

उनकी बेटी मालती मैरी ने ब्लैक ड्रेस, वाइट लेगिंग और फ्लोरल जैकेट पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं.

Credit:  Instagram

ब्लैक पैंट, लाइनिंग शर्ट और जैकेट में मधु चोपड़ा का भी स्टाइलिश अवतार देखने को मिला. 

Credit:  Instagram