By: Aajtak.in

अरबों का डायमंड नेकलेस पहन प्रियंका चोपड़ा पहुंचीं मेट गाला ! कीमत जान फटी रह जाएंगी आखें

मेट गाला को कॉस्ट्यूम पार्टी इवेंट भी कहा जाता है. इसमें दुनिया भर के सेलेब्स जाते हैं और रेड कार्पेट पर अपने यूनीक ड्रेसअप के साथ पहुंचते हैं. 

दुनिया भर से आते हैं सेलेब्स

(Credit: Instagram)

मेट गाला 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी पहुंचीं जिनका स्टाइल यूनीक था.

(Credit: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा का लुक बेहद क्लासी था. ड्रेस के साथ उन्होंने नेकलेस पहना था जिसमें काफी महंगा हीरा जड़ा हुआ था.

(Credit: Instagram)


TOI की रिपोर्ट में एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रियंका ने 11.6 कैरेट के हीरे का जो हार पहना है जो बुल्गारी (Bulgari) का है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

(Credit: Instagram)


 रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ईवेंट के बाद इस डायमंड नेकपीस की नीलामी की जाएगी

(Credit: Instagram)


Robbreport.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रियंका के नेकलेस की कीमत की कीमत करीब 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 204 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 

(Credit: Instagram)


अगर ड्रेस की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने रफल्ड केप और दस्ताने के साथ ब्लैक ड्रैमेटिक वैलेंटिनो गाउन पहना था. उनके ईयर कफ्स ने लुक को और अच्छा लुक दिया था.

(Credit: Instagram)


थाई-हाई स्लिट गाउन में प्रियंका चोपड़ा ने अपने लेग्स को फ्लॉन्ट किया था और वहीं दूसरी ओर निक जोनास ने ट्राउजर के साथ ब्लैक वैलेंटिनो लेदर जैकेट पहना था.

(Credit: Instagram)


मेकअप के लिए प्रियंका ने इसे मिनिमल रखा और अपने लुक को पूरा करने के लिए साइड बालों वाला बन चुना.

(Credit: Instagram)