प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की अब नीलम उपाध्याय से सगाई हो गई है. इसकी जानकारी प्रियंका ने सोशल मीडिया पर रोका सेरेमनी की फोटोज शेयर करके दी.
Credit: Instagram
फोटोज में प्रियंका अपने पति निक जोनास, बेटी मालती मैरी और अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram
सिद्धार्थ की मंगेतर नीलम एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है.
Credit: Instagram
नीलम अपनी ननद प्रियंका की तरह ही काफी स्टाइलिश हैं और अलग-अलग तरह के आउटफिट्स कैरी करती हैं जिनमें काफी खूबसूरत लगती हैं.
Credit: Instagram
यकीन न हो तो आगे की स्लाइड्स में नीलम की अलग-अलग ड्रेस में फोटोज भी देख लीजिए.
Credit: Instagram
बीच लुक के लिए नीलम ने रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी है. इस स्ट्रैपी ड्रेस के साथ उन्होंने गॉगल्स लगाया है जिसमें वह काफी स्टाइलिश लगी हैं.
Credit: Instagram
इस लुक के लिए उन्होंने लेमन येलो कलर का बिकिनी सेट पहना है. बालों को खुला रखा है और गले में चेन पहनी हुई है. इससे उन्हें परफेक्ट स्विमिंग लुक मिला है.
Credit: Instagram
नीलम ने एथनिक लुक के लिए लेमन येलो कलर का लहंगा-चोली सेट पहना है. स्लीवलेस चोली, खुले बाल और ईयरिंग्स में उनका देसी लुक सामने आया है.
Credit: Instagram
मूवी जाने या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए नीलम ने टैंक टॉप और ब्राउन कार्गो पैंट के साथ मैचिंग का पर्स कैरी किया है.
Credit: Instagram
डिनर डेट लुक के लिए नीलम ने ऑरेंज साटन की ड्रेस कैरी की है. साथ मैं लाल पर्स भी लिया है. बालों को खुला रखा है और कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने हैं.
Credit: Instagram
थीम पार्टी के लिए नीलम ने सिंडरेला जैसी काफी खूबसूरत पर्पल ड्रेस पहनी है. इस पर व्हाइट थ्रेड वर्क है. कानों में लंबे ईयररिंग्स से लुक कंपलीट किया है.
Credit: Instagram