28 Nov 2024
By: Aajtak.in
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज (28 नवंबर) अपनी संसदीय पारी का आगाज कर दिया है.
Credit: PTI
उन्होंने वायनाड सांसद के तौर पर शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रियंका केरल के रंग में रंगी नजर आईं.
Credit: Credit name
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा सांसद के रूप में केरल की कसावु साड़ी पहनकर शपथ ली.
Credit: Shibi
प्रियंका की कसावु साड़ी क्रीम कलर की थी, जिसका बॉर्डर गोल्डन कलर का था.
Credit: Instagram/@robert_vadra
उन्होंने अपनी कसावु साड़ी को गोल गले के ब्लाउज के साथ पेयर किया. हाफ स्लीव्स ब्लाउज पर भी गोल्डन बॉर्डर था.
Credit: Shibi
प्रियंका ने अपने इस पारंपरिक अंदाज को कंप्लीट करने के लिए कानों में छोटे-छोटे वाइट स्टड ईयरिंग्स पहने और पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई.
Credit: Credit name
बता दें, कसावु साड़ी को केरल की पारंपरिक साड़ी माना जाता है और यह किसी भी मलयाली उत्सव में पहनना शुभ होता है.
Credit: Instagram
शपथ ग्रहण समारोह में प्रियंका इस साड़ी को पहनकर वायनाड के लिए अपने समर्पण को दर्शाना नहीं भूलीं.
Credit: Shibi
इस समारोह में प्रियंका के भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चे शामिल हुए.
Credit: PTI
बता दें, प्रियंका से पहले उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी कसावु साड़ी में नजर आ चुकी हैं.
प्रियंका अपनी दादी के पदचिह्न पर चलते हुए कसावु साड़ी में नजर आईं.