28 December 2022

दूसरे पति के साथ रोमांटिक हुई ये एक्ट्रेस, स्टाइल के मामले में नहीं किसी से कम

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने सितंबर 2022 में डायरेक्टर से शादी की.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी ने जिन डायरेक्टर से शादी की उनका नाम रविन्द्र चंद्रसेकरन (Ravindar chandrasekaran) है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी और रविन्द्र की शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी और रविन्द्र के फोटो पर लोगों ने नेगेटिव कॉमेंट किए और रविंद्र को मोटापे के कारण ट्रोल भी किया. 

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी और रविन्द्र अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रहे हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी और रविन्द्र शादी के बाद हनीमून पर भी गए थे.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी और रविन्द्र हाल ही में घूमने गए जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी ने गुलाब रंग का स्लीवलेस सलवार सूट पहना था. वहीं रविन्द्र ने नेवी रंग का लोअर और ग्रे टीशर्ट पहनी थी.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

पर्सनल लाइफ की बात करें तो महालक्ष्मी काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी की फोटोज-वीडियोज वायरल होती हैं और फैंस कॉमेंट करके तारीफ भी करते हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी हर तरह की ड्रेस पहनती हैं और उनमें बेहद खूबसूरत लगती हैं.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी वेस्टर्न ड्रेस में काफी खूबसूुरत लगती हैं. उन्हें पीले रंग से खास लगाव है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी अक्सर साड़ी में स्पॉट की जाती हैं जो उनकी पारंपरिक ड्रेस भी है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी को गाउन पहनने का भी काफी शौक है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)