साउथ डायरेक्टर रविन्द्र चंद्रसेकरन ने सितंबर 2022 में साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर से शादी की थी.
एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है.
रविन्द्र और महालक्ष्मी दोनों की यह दूसरी शादी है. शादी के बाद यह कपल काफी खुश है और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा है.
रविन्द्र और महालक्ष्मी शादी के बाद हनीमून पर भी गए थे.
महालक्ष्मी और रविन्द्र ने हालही में एक फोटो शेयर की है जो काफी प्यारी लग रही है.
रविन्द्र ने इस फोटो में व्हाइट शर्ट, ब्राउन कार्गो और स्पोर्ट शूज पहने हुए हैं.
वहीं महालक्ष्मी ने ड्यूअल शेड येलो-व्हाइट वाला लहंगा चुन्नी कैरी किया है. एसेसरीज में ईयररिंग्स और चूड़ी कैरी की है.
रविन्द्र और महालक्ष्मी अक्सर एक जैसे कपड़े में देखे जाते हैं और फैंस को उनकी यह ट्विनिंग पसंद आती है. इस बार दोनों ने ब्लैक ड्रेस पहनी है.
रविन्द्र ने फोटो में ब्लैक पोलो टीशर्ट और ब्लैक जींस पहनी है. वहीं महालक्ष्मी ने ब्लैक जींस के साथ बेल स्लीव्स डिजाइन का टॉप पहना है.
एसेसरीज के रूप में महालक्ष्मी ने डिजाइनर बैग और घड़ी कैरी की है. लाइट मेकअप किया हुआ है और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है. रविन्द्र ने स्पोर्ट शूज कैरी किए हैं.
रविन्द्र और महालक्ष्मी साथ में खाना खाने और आउटिंग पर भी जाते हैं. जहां पर वह कपड़ों की ट्विनिंग करते दिखाई देते है.
रविन्द्र और महालक्ष्मी को दिवाली के मौके पर भी एक जैसे शेड के कपड़ों में देखा गया था. दोनों ने क्रीम कलर शेड के कपड़े पहने थे.
रविन्द्र और महालक्ष्मी ने इस फोटो में भी व्हाइट कलर की ट्विनिंग की है. रविन्द्र ने व्हाइट शर्ट और महालक्ष्मी ने व्हाइट सलवार सूट कैरी किया है.