दूसरे पति के साथ एक्ट्रेस ने मनाया वेलेंटाइन डे...लाल ड्रेस में देख फैंस बोले- जोड़ी को नजर ना लगे

(Credit: Instagram/ravindar-chandrasekaran)

साउथ डायरेक्टर डायरेक्टर रविन्द्र चंद्रसेकरन ने साउथ की फेमस एक्ट्रेस महालक्ष्मी शंकर से सितंबर 2022 में दूसरी शादी की थी.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र की यह दूसरी शादी है. रविन्द्र और महालक्ष्मी की शादी के बाद इस कपल को काफी ट्रोल किया गया.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी ने लव मैरिज की थी और आज वेलेंटाइन डे पर रविन्द्र ने अपनी पत्नी के लिए खास मैसेज लिखा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'महालक्ष्मी मेरा सच्चा प्यार है और वह मेरी लाइफ है.'

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र ने वेलेंटाइन डे पर आज जो फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने लाल पोलो टीशर्ट के साथ ब्लैक जींस पहना है. वहीं महालक्ष्मी ने लाल टाई एंड डाई सलवार सूट पहना है. एसेसरीज में वॉच और बैग कैरी किया है. 

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र भी अपनी पत्नी महालक्ष्मी के साथ काफी रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते हैं. दोनों को कपड़ों की ट्विनिंग करना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी अक्सर एक जैसी डिजाइन वाले कपड़े पहने दिखते हैं. इस फोटो में महालक्ष्मी और रविन्द्र ने एक जैसे प्रिंट की ड्रेस पहनी है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र ने इस फोटो में ब्लैक जींस के साथ पोलो टीशर्ट पहनी है और वहीं महालक्ष्मी ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जींस कैरी की है. वॉच और बैग से उनका लुक बढ़ गया है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र और महालक्ष्मी ने दिवाली के मौके पर अपनी पारंपरिक ड्रेस पहनी थी. रविन्द्र ने ऑफ व्हाइट कलर की शर्ट-धोती पहनी थी वहीं महालक्ष्मी ने ऑफव्हाइट सलवार सूट पहना था.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

रविन्द्र अक्सर शर्ट के साथ धोती में नजर आते हैं जिससे उन्हें साउथ इंडियन लुक मिलता है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ वेस्टर्न ड्रेस में भी काफी खूबसूुरत लगती हैं. 

(Credit: Instagram/mahalakshmi)

महालक्ष्मी अक्सर साड़ी में स्पॉट की जाती हैं जो उनकी पारंपरिक ड्रेस भी है.

(Credit: Instagram/mahalakshmi)