पुष्पा की 'श्रीवल्ली' ने शेयर की बीच फोटोज, चुलबुला अंदाज देख फैन हुए लोग

30 अक्टूबर, 2022

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. रश्मिका की पिंक और आइवरी कलर की ड्रेस पर ओवरऑल गिंगम प्रिंट है.

इन फोटोज में रश्मिका ने पिंक कलर की चेक्स वाली  ड्रेस पहनी हुई है और सनग्लासेस कैरी किए हैं.

इसके साथ रश्मिका ने पिंक कलर की लिप्सटिक लगाई है और कानों में व्हाइट कलर के हूप ईयररिंग्स पहने हुए हैं. 

ड्रेस के साथ रश्मिका में काफी लाइट मेकअप किया है, इसी के साथ उनका हेयरस्टाइल भी काफी सिंपल है.

रश्मिका की पिंक और आइवरी कलर की ड्रेस पर ओवरऑल गिंगम प्रिंट है.

इस ड्रेस के साथ ही रश्मिका ने मैचिंग जैकेट भी पहनी हुई है

रश्मिका की ये सभी फोटोज बीच की हैं, जहां वह चिल करती हुई दिख रही हैं. 

हाल ही में रश्मिका मंदाना मालदीव में वेकेशन मनाने गई थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई फोटोज शेयर की थी जिसमें वह समंदर में काफी एंजॉय करती नजर आ रही थी.

मालदीव ट्रिप के दौरान रश्मिका ने कई खूबसूरत ड्रेसेस पहनी थी. तो अगर आप भी ऐसे ही किसी वेकेशन पर जा रहे हैं तो रश्मिका के आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं.