दोस्त की शादी में दिल खोलकर नाचीं राधिका अंबानी, सीक्वेंस लहंगे में लगीं कमाल, VIDEO

10 FEB 2025

By: Aajtak.in

राधिका अंबानी के स्टाइल और फैशन की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. वह हर फंक्शन और पार्टी में अपनी फैशन चॉइस से सबका दिल जीत लेती हैं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका ना केवल अपने फैशन और स्टाइल के कारण चर्चा में रहती हैं, बल्कि वह समय-समय पर अपने डांस मूव्स से भी लाइमलाइट बटोर लेती हैं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

हाल ही में एक बार फिर राधिका के कमाल के डांस मूव्स ने सबका दिल जीत लिया.

Credit: Instagram/@rheakapoor

दरअसल, एक दोस्त की शादी से राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने गर्ल गैंग के साथ जमकर डांस करती दिख रही हैं.  

Credit: Instagram/@ambani_update

इस दौरान अंबानी परिवार की छोटी बहू को आइवरी कलर की सीक्वेंस वाली लहंगा-चोली पहने देखा गया.

Credit: Instagram/@ambani_update

राधिका की स्लीवलेस और टर्टल नेक वाली चोली को कलरफुल फूलों की कढ़ाई से सजाया गया है.

Credit: Instagram/@ambani_update

जहां उनका ब्लाउज खूबसूरत था, वहीं उनका लहंगा भी कमाल का था. फ्लोर लेंथ लहंगे को धागों से की गई नाजुक कढ़ाई करके सुंदर बनाया गया था.

Credit: Instagram/@ambani_update

राधिका ने एक्सेसरीज के तौर पर डायमंड ब्रेसलेट, मैचिंग ईयररिंग्स और रिंग्स पहनी. उन्होंने अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बालों को सेंटर पार्टिंग करते हुए खुला छोड़ा.

Credit: Instagram/@ambani_update

अंबानी परिवार की छोटी बहू का यह लुक और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram/@ambani_update