राधिका अंबानी की बड़ी बहन अंजलि का ग्लैमरस अवतार, अलग-अलग लुक में छाईं मर्चेंट सिस्टर्स

02 Apr 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी का फैशन सेंस कमाल का है. वह हर आउटफिट को स्टाइलिश अंदाज में पहन कर छा जाती हैं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका के साथ ही उनकी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के भी फैशन सेंस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. 

Credit: Instagram/@YogenShah

हाल ही में दोनों बहनों को एक इवेंट में देखा गया. इस इवेंट के लिए जहां राधिका ने ट्रेडिशनल अवतार अपनाया, वहीं अंजलि वेस्टर्न आउटफिट पहनकर छोटी बहन को टक्कर देती दिखीं.

Credit: Instagram/@YogenShah

अंजलि ने इवेंट के लिए ब्राइट ग्रीन कलर का ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया, जिसमें वह अप्सरा सी सुंदर लग रही थीं.

Credit: Instagram/@makeupbyaanchal

उनके गाउन का अपर पोर्शन कोर्सेट स्टाइल था, जो उनकी बॉडी पर परफेक्टली फिट हो रहा था. इस साटन गाउन के कोर्सेट पार्ट के कॉर्नर पर ग्रीन कलर का सीक्वेंस था. ये उनके आउटफिट को अगल ही चमक दे रहा था.

Credit: Instagram/@makeupbyaanchal

अंजलि ने अपने इस ग्लैमरस लुक को मिनमल जूलरी पहन कंप्लीट किया. उन्होंने डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स पहने. 

Credit: Instagram/@makeupbyaanchal

उन्होंने बालों को को साइड पार्टिंग करके बन बनाया हुआ था, जो उन्हें ऑफ शोल्डर लुक को फ्लॉन्ट करने का पूरा मौका दे रहा था.

Credit: Instagram/@makeupbyaanchal

राधिका अंबानी की बड़ी बहन अंजलि का ग्लैमरस अवतार जहां लोगों को खूब पसंद आ रहा है, वहीं अंबानी परिवार की बहू का साड़ी लुक छाया हुआ है.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका ने 35 साल पुराने कोर्सेट पर पेस्टल कलर की चंदेरी साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

उन्होंने विविएन वेस्ट वुड के 1990 के प्रतिष्ठित ए/डब्ल्यू पोर्ट्रेट कलेक्शन से एक आर्काइव कोर्सेट और स्कार्फ पहना था.

Credit: Instagram/@YogenShah

कोर्सेट पर फ्रांसीसी कलाकार, फ्रेंकोइस बाउचर द्वारा बनाई गई 'डेफनिस एंड क्लो' की पेंटिंग बनी हुई है. यह पेंटिंग इसे और भी ज्यादा खास और खूबसूरत बनाती है.

Credit: Instagram/@rheakapoor

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने पर्ल चोकर नेकलेस और स्टड इयररिंग्स पहने. उन्होंने जूलरी पीस के साथ हाथ में मंगलसूत्र भी पहना.

Credit: Instagram/@rheakapoor