ससुराल में राधिका का पहला न्यू ईयर, ऑल-ब्लैक आउटफिट में छाईं अंबानी परिवार की 'छोटी बहू'

02 Jan 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने के बाद राधिका मर्चेंट ने अपने ससुराल में पहली बार नया साल मनाया.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका के लिए इस पल को खास बनाने के लिए अंबानी फैमिली ने जामनगर में एक ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.

Credit: Instagram/@rheakapoor

इस पार्टी में राधिका अंबानी अपने पति अनंत अंबानी और दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आईं. 

Credit: Instagram/@janhvikapoor

पार्टी के लिए राधिका ने फजी ब्लैक जैकेट, ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी. राधिका ऑल-ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram/@ananyapanday

अंबानी परिवार की 'छोटी बहू' ने डायमंड स्टड ईयरिंग्स, सटल मेकअप के साथ अपने न्यू ईयर पार्टी लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@janhvikapoor

राधिका ने अपने लुक को एलिवेट करने के लिए अपने बालों को बांधा हुआ था. उन्होंने मिडिल पार्टिशन निकालकर अपने बालों को पीछे की ओर बांधा था.

Credit: Instagram/@janhvikapoor

जहां राधिका इस ऑल-ब्लैक लुक में छा गईं, वहीं अनंत ने अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते हुए ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लैक पैंट पहनी.

Credit: Instagram 

राधिका-अनंत के साथ तस्वीरों में जाह्नवी कपूर, शिखर, अनन्या पांडे जैसे सेलेब्स नजर आ रहे हैं. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

दोनों अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी में जमकर पोज देते दिख रहे हैं और उनकी फोटो खूब वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram/@ananyapanday