सीक्वेंस ड्रेस में छाईं राधिका, अंबानी परिवार की छोटी बहू ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस

26 Dec 2024

By: Aajtak.in

राधिका अंबानी आए दिन चर्चा में रहती हैं. अंबानी परिवार की छोटी बहू का फैशन और स्टाइल गेम सोशल मीडिया पर छाया रहता है.

Credit: Instagram/@rheakapoor

NMACC आर्ट कैफे लॉन्च में राधिका को नए लुक में देखा गया था. उनके नए हेयरस्टाइल में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

अभी राधिका के नए हेयरस्टाइल और फैशन चॉइस की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि उनका नया लुक सामने आया है.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका को क्रिसमस के मौके पर अपने बेस्ट फ्रेंड ओरी के साथ जामनगर में मस्ती करते देखा गया.

Credit: Instagram/@meerasakhrani

राधिका अंबानी ने क्रिसमस पार्टी में रेड एंड वाइट का कॉम्बिनेशन आउटफिट पहना, जिसमें उनका गजब का स्टाइल नजर आया.

Credit: Instagram/@meerasakhrani

राधिका ने पार्टी के लिए रेड सीक्वेंस ड्रेस पहनी थी, जिसका टर्टल नेक इसे विंटर फ्रेंडली बना रहा था. 

Credit: Instagram/@meerasakhrani

ड्रेस की फुल स्लीव्स इसकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा रही थी. राधिका ने इस चमचमाती ड्रेस के साथ वाइट कलर स्लीव्स फर वाली जैकेट पहनी थी, जो उनके क्रिसमस फैशन को एलिवेट कर रही थी.

Credit: Instagram/@meerasakhrani

Celine ब्रांड की इस शॉर्ट ड्रेस के साथ राधिका ने ब्लैक टाइटी और जिमी चू बूट्स पहने, जिसकी कीमत 1495 डॉलर यानी 1,27,444.24 रुपये बताई जा रही है.

Credit: Website

इस गैदर्ड मिनी की कीमत 4000 अमेरिकी डॉलर यानी 342198.80 रुपये से लेकर 4,360 अमेरिकी डॉलर यानी 3,71,683.68 रुपये बताई जा रही है.

Credit: Website

इतना ही नहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू ने डायमंड इयरिंग्स, हाथ में मंगलसूत्र और घड़ी पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@meerasakhrani

मिनिमल जूलरी कैरी करने वाली राधिका का ग्लॉसी मेकअप उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम कर रहा था.

Credit: Instagram/@meerasakhrani

जहां राधिका क्रिसमस की खूबसूरत डेकोरेशन के बीच किसी परी की तरह लगीं, वहीं ओरी पर सर्दियों का खुमार चढ़ा दिखा.

Credit: Instagram/@meerasakhrani

ओरी ने पार्टी के लिए चीता प्रिंट वाली भारी भरकम जैकेट, सिर पर ब्लैक कैप और कला चश्मा लगाकर विंटर वाइब्स दिए.

Credit: Instagram/@meerasakhrani

जामनगर गुजरात का तटिय इलाका है, जिसमें बर्फ नहीं पड़ती है. हालांकि राधिका की क्रिसमस पार्टी में बर्फ पड़ती देखी गई. उन्होंने इस पार्टी को और भी ज्यादा रियल बनाने के लिए कृत्रिम बर्फ पड़वाई थी. 

Credit: Instagram/@meerasakhrani