अनंत संग कदम से कदम मिलाकर महाकुंभ पहुंचीं राधिका अंबानी, सूट में सादगी ने खींचा ध्यान 

12 Feb 2025

By: Aajtak.in

'महाकुंभ' में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं. अमित शाह से लेकर गौतम अडानी तक महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए. 

Credit: PTI

तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियों के बाद बीते दिन अंबानी परिवार भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचा.

Credit: PTI

मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी से लेकर राधिका और अनंत तक सभी इस आस्था के मेले में पूरे श्रद्धाभाव से सेवा करते और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते दिखे.

Credit: PTI

अनंत और राधिका एथनिक आउटफिट्स में नजर आए. जहां राधिका महाकुंभ मेले में सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं अनंत को भी कुर्ते-पयजामे में देखा गया.

Credit: PTI

राधिका ने महाकुंभ में शिरकत करने के लिए जयंती रेड्डी के ब्रांड का सिल्क फैब्रिक से बना नीला कुर्ता सेट पहना था. उनके वी-नेकलाइन और ऐलबो-लेंथ स्लीव्स वाला यह कुर्ता ढीली फिटिंग का था.

Credit: PTI

कुर्ते की नेकलाइन और बॉर्डर वाले हिस्से पर जरी की गोल्डन कढ़ाई की गई थी. यह उनके कुर्ते को रॉयल टच दे रही थी.

Credit: Instagram 

राधिका ने इस ब्लू कुर्ते को कॉन्ट्रास्टिंग मिंट ग्रीन धोती पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.

Credit: PTI

राधिका के कुर्ता सेट की कीमत 109,900 रुपये बताई जा रही है. उन्होंने अपने लुक को डायमंड स्टड इयररिंग्स और पतला सा चेन नेकलेस पहनकर कंप्लीट किया.

Credit: PTI

अनंत की बात करें तो उन्होंने लाल कुर्ता पहना था, जिसके साथ मैरून वास्कट पहनी थी. उनकी वास्कट को सिल्वर मोटिफ्स और गोल्डन कढ़ाई से सजाया गया था. 

Credit: PTI