13 Jan 2025
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी के साथ शादी करने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी रहने वाली राधिका अंबानी फैशन इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम बन गई हैं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
उनका फैशन सेंस सबको बहुत पसंद आता है. एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने नजर आने वाली राधिका का नो मेकअप लुक भी कमाल लगता है.
Credit: Instagram/@rheakapoor
हाल ही में राधिका को नो मेकअप लुक में देखा गया. अंबानी परिवार की छोटी बहू जयपुर गई थीं, जहां उनका सिंपल मगर स्टाइलिश अवतार नजर आया.
Credit: Instagram/@rheakapoor
राधिका को जयपुर में लग्जरी इटालियन फैशन ब्रांड Loro Piana का सफारी इंस्पायर्ड प्रिंटेड को ऑर्ड सेट पहने देखा गया.
Credit: Instagram/@ambaniupdate
राधिका की पैंट और शर्ट दोनों पर बरगंडी, ग्रीन, ऑरेंज और बार्क कलर का प्रिंट था. यह प्रिंट उन्हें डिफरेंट लुक दे रहा था.
Credit: Instagram/@ambaniupdate
शर्ट में काले रंग के बटन के साथ ही कमर पर बेल्ट लगी हुई थी. इस शर्ट की कीमत तकरीबन 2,82,483 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
इस शर्ट के साथ राधिका ने हाई राइज स्ट्रेट फिट पैंट पहनी थी, जो सेम फैब्रिक और प्रिंट की थी. इसकी कीमत 1,85,380 रुपये है.
Credit: Website
राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए चॉकलेटी कलर के लोफर्स पहने थे. इन लोफर्स की कीमत 78,566 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
ऐसे में राधिका के इस पूरे लुक की कीमत 5,46,429 रुपये होगी. अपने इस स्टाइलिश लुक के साथ राधिका ने नो मेकअप लुक रखा.
Credit: Instagram/@ambaniupdate
वह मेसी हेयरस्टाइल कैरी करती और कानों में डायमंड studs पहने दिखीं.
Credit: instagram/@ambaniupdate