31 Dec 2024
By: Aajtak.in
यूं तो सभी अंबानी लेडीज चर्चा में रहती हैं, लेकिन अंबानी परिवार की छोटी बहू अपने अलग-अलग लुक्स से लोगों को आए दिन प्रभावित कर रही हैं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
उनका जो भी रूप सामने आता है, वह लोगों के दिलों-दिमाग में घर कर जाता है.
Credit: Instagram/@rheakapoor
बीते दिनों ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में अपने स्टाइल का जलवा बिखेरने वाली राधिका अंबानी ने पिछले दिनों अपने दोस्तों के साथ जामनगर में पार्टी की.
Credit: Instagram/@rheakapoor
इस पार्टी में उनका गोल्डन ड्रेस में मनमोहक लुक सामने आया. इस आउटफिट में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@meerasakhrani
राधिका ने इस पार्टी के लिए मशहूर डिजाइनर रिमझिम दादू की गोल्डन कलर की डिजाइनर ड्रेस चुनी, जिसे फिश स्केल्स का लुक दिया गया था.
Credit: Website
इस बॉडी हगिंग गोल्ड फ्रिंज गाउन के इनर को लैटेक्स से बनाया गया था. पूरी ड्रेस पर माइक्रो स्केल पैटर्न था, जो इसे यूनिक बना रहा था.
Credit: Instagram r
आउटफिट की नेकलाइन डिफरेंट थी, जो इसे अलग हटकर बना रही थी. डीप बैक डीटेलिंग और विदआउट स्लीव्स पैटर्न वाली इस ड्रेस में राधिका अपने बॉडी कर्व्स परफेक्टली फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.
Credit: Instagram/@meerasakhrani
राधिका के इस गाउन की कीमत 350,000 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
राधिका ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने कानों में स्टड ईयरिंग्स और हाथों में डायमंड रिंग पहनी.
Credit: Instagram/@janhvikapoor
इसके साथ ही राधिका हाथ में मंगलसूत्र भी पहने दिखीं, जिसके बीच में डायमंड पेंडेंट था. इस पेंडेंट के साथ ही मंगलसूत्र में उनके पति अनंत के नाम का पहला अक्षर यानी 'A' भी था.
Credit: Instagram/@rheakapoor