नए साल पर ग्लैम बिखेर सादे से लहरिया सूट में श्रीनाथ जी पहुंचीं राधिका अंबानी, माता-पिता भी दिखे साथ 

06 Dec 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहू फैशन और स्टाइल के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. 

Credit: Instagram/@rheakapoor

क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी तक में राधिका का ग्लैमरस अवतार नजर आया था, जिसमें उनके लुक की चर्चा खूब हुई.

Credit: Instagram/@meerasakhrani

ससुराल में ग्लैम बिखेर नए साल की शुरुआत करने वाली राधिका हाल में अनंत से शादी के बाद पहली बार श्रीनाथ जी के मंदिर में सिर झुकाने पहुंचीं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ जी के मंदिर में राधिका के साथ उनके माता-पिता भी भक्ति में मग्न नजर आए.

Credit: Instagram/@ambani_update

जहां अक्सर राधिका महंगे आउटफिट्स और हीरे के गहनों में सजी नजर आती हैं, वहीं भगवान के दर्शन के लिए उन्होंने मिनिमल मगर खूबसूरत लुक कैरी किया.

Credit: Instagram/@ambani_update

राधिका ने इस मौके के लिए रानी पिंक कलर का अनारकली सूट चुना, जिस पर राजस्थान का मशहूर लहरिया प्रिंट था.

Credit: Instagram/@ambani_update

अंबानी परिवार की छोटी बहू के इस फुल स्लीव्स कुर्ते को हैवी ग्लोडन जरी वर्क से सजाया गया था. इसकी नेकलाइन के साथ ही स्लीव्स के बॉर्डर पर भी काम हुआ था, जो इसे शाही बना रहा था.

Credit: Instagram/@ambani_update

राधिका ने कुर्ते को मैचिंग सलवार के साथ पेयर किया था. उन्होंने जूलरी के नाम पर कानों में इयरिंग्स कैरी किए थे और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram/@ambani_update

अंबानी परिवार की छोटी बहू के मेकअप की बात करें तो उनके लुक की तरह ही उनका मेकअप भी काफी सिंपल था.

Credit: Instagram/@ambani_update