दोस्तों संग राधिका अंबानी का 'डे आउट', बिन मेकअप हुडी पहन बिखेरा जलवा

28 Jan 2025

By: Aajtak.in

अपने बदले-बदले लुक के चलते इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी एक बार फिर इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

यूं तो राधिका ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकलीं, जिस दौरान उन्हें बेहद सिंपल लुक में देखा गया.

Credit: Instagram/@rheakapoor

दरअसल, राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राधिका को अपने गर्ल्स गैंग के साथ मॉल में 'TRENDS' के बाहर घूमते देखा जा रहा है.

Credit: Instagram/@rheakapoor

बता दें, TRENDS रिलायंस का ही ब्रांड है, जिसमें हर तरह के कपड़े मिलते हैं. वायरल वीडियो में राधिका को TRENDS के एक स्टोर के बाहर देखा जा रहा है.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

दोस्तों संग घूमने के लिए राधिका मर्चेंट ने ग्लैमरस लुक छोड़ बेहद कैज़ुअल लुक चुना. उन्होंने एक प्लेन वाइट टी-शर्ट पहनी, जिसे उन्होंने ब्लू  डेनिम जींस के साथ स्टाइलिश ढंग से पेयर किया.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

राधिका ने टी-शर्ट और जींस के साथ बेज कलर की हुडी कैरी की, जिसकी चेन उन्होंने खोली हुई थी. इस हुडी की फुल स्लीव्स पर ब्राउन कलर की वर्टिकल लाइन थी.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

इसके अंदर ब्राउन कलर का फर लगा था, जो इसे विंटर के लिए परफेक्ट बना रहा था.

Credit: Instagram/@ambaniupdate

उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए खूबसूरत डायमंड स्टड इयररिंग्स और कंफर्टेबल स्नीकर्स पहन लुक कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram/@ambaniupdate

राधिका ने खुले बाल और नो-मेकअप लुक के साथ अपनी नैचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट की.

Credit: Instagram/@ambaniupdate