14 Feb 2025
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की बहू राधिका मर्चेंट अपने स्टाइल और फैशन से हमेशा लोगों का दिल जीत लेती हैं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
हाल ही में उन्होंने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. राधिका, मुंबई में एक स्टोर लॉन्च में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं.
Credit: Instagram/@YogenShah
अंबानी परिवार की छोटी बहू ने इस इवेंट के लिए हमेशा की तरह चमक-धमक को छोड़कर एक सिंपल मगर स्टाइलिश वाइट मिडी ड्रेस चुनी.
Credit: Instagram/@YogenShah
राधिका की यह सेल्फ डिजाइन वाली वाइट मिडी ड्रेस बेहद फ्लोई थी. इसकी वी-नेकलाइन अंबानी परिवार की बहू को उनका डायमंड मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करने का मौका दे रही थी.
Credit: Instagram/@YogenShah
इसकी ढीली-ढाली बैलून स्लीव्स और फ्लोरल नीटेड डीटेलिंग उनकी ड्रेस में ड्रीमी टच जोड़ रही थी.
Credit: Instagram/@YogenShah
सेल्फ-पोट्रेट ब्रांड की इस आउटफिट की कीमत 24,222 रुपये बताई जा रही है. राधिका ने अपने लुक को डायमंड पेंडेंट और ब्लैक बीडेड मंगलसूत्र के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@YogenShah
इसके साथ ही उन्होंने Loro Piana ब्रांड का बेज शोल्डर स्लिंग बैग कैरी किया, जिसकी कीमत 2,36,228 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@YogenShah
राधिका ने अपने लुक को सिंपल बनाए रखने के लिए नो-मेकअप लुक चुना, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@YogenShah
आपको बता दें, राधिका अक्सर सादगी भरे अंदाज में नजर आती हैं. कुछ दिन पहले वह अपने पति के साथ प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पहंची थीं.
Credit: Instagram/@YogenShah